खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंडियों एवं फूडपार्क के पास लगाएं - श्री यादव
उद्यानिकी, खाद्य प्रसंस्करण एवं एम.पी. एग्रो की समीक्षा
भोपाल। किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री सचिन यादव ने गतदिनों उद्यानिकी, खाद्य प्र-संस्करण तथा राज्य कृषि उद्योग विकास निगम के कार्यों की समीक्षा की। श्री यादव ने निर्देश दिए कि क्षेत्र विशेष में उत्पाद के आधार पर क्लस्टर बनाये जायें। खाद्य प्र-संस्करण उद्योगों की स्थापना के लिये लोगों को प्रेरित किया जाए। मण्डियों एवं फूड पाक्र्स के आस-पास ही यह उद्योग लगाये जायें, जिससे अधिकाधिक स्थानीय किसान लाभान्वित हो सकें। मंत्री श्री यादव ने कहा कि प्रदेश के किसानों की उपज के निर्यात की संभावनाएं भी तलाशी जायें।
कृषि मंत्री ने कहा कि नर्सरीज में क्षेत्र की मांग के अनुसार पौधे तैयार किये जायें। नर्सरीज में सब्जियों के बीज तैयार करें और सर्टिफिकेशन के बाद किसानों को उपलब्ध कराएं। इससे किसानों को गुणवत्तायुक्त बीज मिलेंगे और नर्सरीज की आय भी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि किसानों की मांग के अनुरूप जीवाणु खाद्य की एम.पी. एग्रो के जीवाणु खाद्य संयंत्र से आपूर्ति की जाये।
बैठक में प्रमुख सचिव श्री अनिरूद्ध मुखर्जी, संचालक श्री कवीन्द्र कियावत, प्रबंध संचालक एम.पी. एग्रो श्री आलोक कुमार सिंह उपस्थित थे।