- किसानों को 288 रु. की यूरिया लेनी है तो खरीदना होगी 1300 रु. की पोटाश
इंदौर . किसानों को लाभ देने के लिए मंडी विपणन बोर्ड द्वारा जारी किया गया आदेश इन दिनों किसानों के लिए ही मुसीबत बन रहा है। इसमें कहा गया है कि यूरिया को खुला नहीं बेचा जाए। इसके साथ पोटाश या एनपीके लेना अनिवार्य रहे। यह आदेश बुवाई के समय को ध्यान में रखते हुए जारी किया गया था। ऐसा करने से अब किसानों को 288 रुपए की यूरिया की बोरी के साथ मजबूरन 1300 रुपए पोटाश की बोरी लेना पड़ रही है।
मप्र राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित जिला विपणन अधिकारी महेश त्रिवेदी ने हाल ही में इंदौर जिले के गोदाम प्रभारियों के नाम आदेश जारी किया था। इसके पीछे विभाग का तर्क था कि यूरिया की कालाबाजारी न हो सके। इस आदेश से किसानों को फायदा ही होना था, लेकिन यह आदेश बुवाई होने के एक महीने बाद जारी किया गया है। ऐसे में किसानों को फायदा होने के बजाय काफी परेशान होना पड़ रहा है। भारतीय किसान संघ के आनंद ठाकुर ने बताया कि यह आदेश इस समय जारी किया गया है जबकि गेहूं की बुवाई लगभग पूरी हो चुकी है।
किसानों को यूरिया खाद चाहिए तो पोटाश भी खरीदना होगी